Follow Us:

हिमाचल में होगा सामान्य वर्ग आयोग का गठन, CM ने किया ऐलान

डेस्क |

सामान्य वर्ग आयोग के गठन की मांग के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रदर्शनकारियों ने भारी विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सामान्य वर्ग आयोग के गठन का ऐलान कर दिया। साथ ही सरकार की तरफ से आयोग के गठन को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी समय से सामान्य वर्ग आयोग के गठन की मांग हो रही थी। हमने जानकारी जुटाई और पता चला कि दो राज्यों में सवर्ण आयोग है। बिहार में था लेकिन वे अब बंद हो चुका है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन हुआ है। इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी सामान्य वर्ग आयोग का गठन होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग हर समाज को एक साथ रहना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने आयोग के गठन का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सदन के जरिए तमाम प्रदर्शन करने वालों से अनुरोध किया कि वे वापस अपने घरों को लौट जाएं और ये सुनिश्चित करें कि समाज में सभी भाईचारे के साथ रहें।