Follow Us:

तीन महीने में उखड़ी सडक, AAP ने पूछा BJP ने किसको बांटी रेवड़िया

पी. चंद |

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सड़कों को काला करने का काम कर रही है और इन सड़कों को इस कदर काला किया जा रहा है कि ये सड़के मात्र 3 महीने भी नहीं टिक पा रही है नाहन राजगढ़ सड़क पर पपड़ना पुल से चमरेड पुल तक 4 किलोमीटर सड़क को अप्रैल अंतिम वीक में पक्का किया गया था लेकिन बावजूद इसके यह सड़क जुलाई तक हि उखड़ गई और यही नहीं इससे पूर्व भी कई जगह पर सड़क पक्का होने के दौरान ग्रामीणों ने सड़क को हाथों से उखाड़ कर दिखाया है.

आम आदमी पार्टी संगठन मंत्री अंकुश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए चुनाव के नजदीक आते ही सड़कों को (पक्का) काला करने का काम कर रही है जो कि 3 महीने भी नहीं टिक पा रही है उन्होंने कहा कि मैं भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूं कि यह सड़क बनाने में भाजपा ने किस-किस को फ्री कि रेबढ़िया खिलाई है जो यह सडक मात्र 3 महीने में ही उखड़ गई .

उन्होंने यह भी कहा कि जब यह सड़क पक्की हो रही थी तब भी उन्होंने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उस वक्त भी इस सड़क को मात्र हाथों से से उखाड़ कर उखाड़ कर दिखाया था और प्रशासन से उचित कार्यवाही की भी मांग की थी उसके बाद एक बार फिर इसके ऊपर तारकोल डाला गया था लेकिन उसके बावजूद भी यह सड़क मात्र 3 महीने भी नहीं टिक पाई और 3 महीनों में ही इस सड़क में कई जगह गड्ढे हो गए. यही नहीं पच्छाद में और भी कई जगह सड़को को काला करने का काम किया जा रहा है , जिसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठते है.