Follow Us:

5 जून को होने वाली UPSC की परीक्षाएं कांगड़ा और मंडी में भी होंगी, करें सेंटर में बदलाव

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा और मंडी जिला में UPSC की परीक्षाएं करवाने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद अब अभ्यर्थी अपने परीक्षा के केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। विभाग ने इसके लिए आवेदकों से दो चरणों में उनकी पसंद मांगी जाएगा, जिसमें प्रथम चरण 3 से 7 मार्च को हो चुका है।

दूसरे चरण में भी अभ्यर्थी अपने केंद्र में बदलाव कर सकते हैं जो 10 से 14 मार्च, 2022 को शाम 6 बजे तक चलेगा। आवेदक अपने केन्द्र के बारे में संशोधित पसंद दर्ज करवा सकते हैं। यदि कोई आवेदक केन्द्र में बदलाव नहीं चाहता है तो वह पहले भरे गए केन्द्र पर ही परीक्षा दे सकेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में बदलाव के लिए पुनः आवेदन के उपरांत पहले आओ-पहले पाओ आधार पर केन्द्र आवंटित किए जाएंगे। एक बार आवंटित केन्द्र की क्षमता पूर्ण हो जाने पर उसे फ्रीज कर दिया जाएगा और आवेदकों को शेष केन्द्रों में से किसी एक को चुनना होगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए पूर्व में जारी अन्य दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे। आपको बता दें कि 5 जून को इस बार प्रशासनिक सेवाएं परीक्षाएं होनी हैं।