➤ मंडी जिले की उर्वशी का सिविल जज पद पर चयन
➤ बचपन से था न्यायिक सेवा में जाने का सपना
➤ परिवार और गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया
मंडी जिले के जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बदेहड़ के मोहनघाटी गांव की बेटी उर्वशी ने सिविल जज की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उर्वशी के पिता सुदेश धीमान, जो व्यास वैली पावर कॉर्पोरेशन ऊहल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, और मां प्रेमलता, जो गृहिणी हैं, बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
उर्वशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऐहजू से प्राप्त की और मेरिट में आने के बाद शिमला में कानून (LLB) की पढ़ाई का अवसर मिला। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जोगिंदरनगर न्यायालय में निजी प्रैक्टिस भी की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार पास कर उनका चयन हिमाचल प्रदेश के जिला एवं अधीनस्थ न्यायालय में सिविल जज के रूप में हुआ।
उन्होंने कहा कि उनका बचपन से सपना न्यायिक सेवा में जाने का था, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर पूरा किया। उर्वशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। पिता सुदेश धीमान ने कहा कि बेटी की मेहनत रंग लाई है और उसने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। गांव और आसपास के क्षेत्र में इस सफलता से खुशी का माहौल है और लोग उर्वशी को प्रेरणा मान रहे हैं।



