Follow Us:

देशभर के साथ हिमाचल में भी शुरू हुआ वैक्सीनेशन का महाभियान, तीन दिन में 18+ को लगेगी 3 लाख डोज़

पी. चंद, शिमला |

देशभर के साथ पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भी वैक्सीनेशन का महाभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से इस अभियान की शुरुआत की। आज से तीन दिन तक वैक्सीनेशन का महाभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 18 से 44 आयुवर्ग  के 3 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश के कबायली क्षेत्र लाहौल स्पीति में 25 जून तक 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया की हिमाचल प्रदेश को केंद्र से 5 लाख कोरोना की डोज़ मिली है। राज्य में अभी तक 27 लाख 45 हज़ार डोज़ लगाई जा चुकी है यानि की 42 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज से हिमाचल में भी वैक्सीनेशन का  महाभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत तीन दिन तक 3 लाख को वैक्सीन लगाई जाएगी। क्योंकि अभी सिर्फ वैक्सीन ही कोरोना से लड़ने का एकमात्र हथियार है इसलिए पीएम मोदी वैक्सीन पर ज़ोर दे रहे हैं और साथ ही वैक्सीन की कमी को भी दूर कर रहे हैं।