Follow Us:

प्रदेश के निजी कोविड टीकाकरण केन्द्रों के लिए वैक्सीन के मूल्य निर्धारित

|

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया की राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के क्रियान्वन के लिए 8 जून, 2021 को जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन निर्माताओं द्वारा मूल्य अग्रिम में ही निर्धारित कर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार के परिवर्तन को पूर्व में ही अधिसूचित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल बतौर सेवा शुल्क अधिकतम 150 रुपये प्रति खुराक ले सकते हैं। निर्माताओं द्वारा वर्तमान में निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड का अधिकतम मूल्य 780 रुपये, कोवैक्सीन का 1410 रुपये और स्पूतनिक वी का 1145 रुपये प्रति खुराक निर्धारित किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न निजी टीकाकरण केन्द्र अधिकतम मूल्य से अधिक शुल्क वसूल न कर सकें, इसके लिए कोविन पोर्टल आवश्यक प्रमाणीकरण सुनिश्चित कर रहा है। राज्य सरकार निजी टीकाकरण केन्द्रों द्वारा लोगों से लिए जाने वाले मूल्यों की निरन्तर निगरानी करेगी और दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।