हिमाचल

हमीरपुर में उदयपुर की घटना का विरोध, VHP ने फूंका आतंकवाद का पुतला

हमीरपुर: विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हमीरपुर जिला के विभिन्न हिंदू संगठनों ने उदयपुर में हुए निर्मम हत्या कांड के विरोध में आतंकवाद का पुतला जलाया। हमीरपुर के भोटा चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिला के विभिन्न भागों से आए हुए हिंदू समाज के बंधुओं ने जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद, इस्लामी मानसिकता मुर्दाबाद, भारत माता की जय, कन्हैया कुमार अमर रहे, कन्हैया तेरा बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे जयघोष के बीच जेहादी आतंकवाद का पुतला जलाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद हीमांचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय ने प्रदेश में पनप रहे जिहादी मानसिकता का डटकर विरोध किया। उन्होंने कहा आज आवश्यकता अपने घर परिवार और गांव में इस जिहादी मानसिकता से बचने की है। हर गली कूचे में इस मानसिकता के लोग दर्जी नाई से लेकर कबाड़ी तक के काम के माध्यम से घर घर पहुंच रहे हैं। कब कौन कहां किस को निशाना बना दे कहा नहीं जा सकता।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित पंचायती राज संगठनों के निर्वाचित सदस्यों से भी अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र में आने वाले हर फेरीवाले का पंजीकरण की जांच करें और संदेह आने पर निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उदयपुर में कन्हैया लाल की नशंस हत्या की गई, यह इस जिहादी मानसिकता को बचपन से परोसा गया अवैध ज्ञान है। इस अवसर पर हमीरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिहादी खतरे से आगाह किया।

उन्होंने हमीरपुर के व्यापारियों से भी इस मानसिकता के लोगों से बचकर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ रुपयों के लालच में हम अपने घर को तो किराए पर दे रहे हैं, परंतु पूरे परिवार को और समाज को खतरे में डाल रहे हैं । इस मानसिकता से बचने की आवश्यकता है । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संचालक किशोर शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति विभाग संचालिका सुशीला शर्मा, व्यापार मंडल हमीरपुर के चेयरमैन विपिन शर्मा, भाजपा शहरी काय के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पुरी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय रिंटू, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष गुंजन गौतम, जिला मंत्री संजय गोस्वामी, विभाग सह मंत्री रूपलाल, चिरंजीलाल, सुरेंद्र शास्त्री, संजय शास्त्री, बजरंग दल सह संयोजक आशीष शर्मा, गोरक्षा प्रमुख अनिल शर्मा सहित कई प्रबुद्ध कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Balkrishan Singh

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

7 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

7 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

7 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

7 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

7 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

7 hours ago