-
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर शिमला में उच्च स्तरीय बैठक
-
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने अधिकारियों को दिए सटीक दिशा-निर्देश
-
6 जून को शिमला और 7 जून को सोलन जाएंगे उप-राष्ट्रपति
शिमला, पराक्रम चंद: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगामी शिमला दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप-राष्ट्रपति के आगमन और प्रवास के दौरान की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि उप-राष्ट्रपति 6 जून को शिमला पहुंचेंगे और 7 जून को सोलन के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दौरा जिले के लिए सम्मान और गौरव की बात है, इसलिए सभी अधिकारी समन्वित और समयबद्ध तरीके से कार्य करें। उपायुक्त ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर व्यवस्था को उच्च स्तर पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि उप-राष्ट्रपति का यह दौरा सफल और स्मरणीय रहे।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला गौरव सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, एसडीएम शिमला (ग्रामीण) मंजीत शर्मा, एसडीएम शिमला (शहरी) ओशिन शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद, तथा नगर निगम, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, परिवहन एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की जिम्मेदारी तय की गई है ताकि तैयारियों में कोई कमी न रहे।