Follow Us:

विजिलेंस ने ऊना में रेंज ऑफिसर को 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

|

Range Officer bribe arrest Una: ऊना में विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंज ऑफिसर अंब को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत लकड़ी से लदी गाड़ियों को छोड़ने के लिए मांगी गई थी। विजिलेंस डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि विभाग को शिकायतकर्ता से सूचना मिली थी कि रेंज ऑफिसर ने 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत के आधार पर विभाग ने योजना बनाई और बुधवार को जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम रेंज ऑफिसर को दी, विजिलेंस की टीम ने उसे पकड़ लिया। यह मामला 23 दिसंबर को पकड़ी गई लकड़ी से लदी गाड़ियों से संबंधित था।

डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि नौ दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले मैहतपुर में एक कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि रिश्वतखोरी को रोकने के लिए विजिलेंस का अभियान लगातार जारी रहेगा, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।