-
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने देवीदढ़ में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम की अध्यक्षता की
-
नाचन क्षेत्र में सड़कों के उन्नयन पर खर्च किए जा रहे हैं 73 करोड़ रुपये, 48 नई सड़कें प्रस्तावित
-
चैलचौक से देवीदढ़ सड़क का सीआरएफ के तहत होगा चौड़ीकरण, मौके पर ही डीपीआर तैयार करने के आदेश
मंडी, विपलव सकलानी: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 4 जून को मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जहल के देवीदढ़ में आयोजित “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिससे जनसमस्याओं का त्वरित निपटारा और अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम में प्राप्त 24 शिकायतों में से 13 का निस्तारण मौके पर किया गया, जबकि शेष पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मंत्री ने बताया कि नाचन क्षेत्र में 73 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कें उन्नत की जा रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की लगभग 1500 किलोमीटर सड़कों में नाचन की 48 सड़कें भी प्रस्तावित हैं। इन सड़कों के लिए एफसीए और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की अपील उन्होंने स्थानीय लोगों से की।
उन्होंने बताया कि चैलचौक-देवीदढ़ सड़क को सीआरएफ के तहत चौड़ा करने के लिए मौके पर ही डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चैलचौक-गोहर-पंडोह मार्ग पर 9.50 करोड़, नेहरा से फगोह पर 6.90 करोड़ और भलोठ से सरयाच पर 6.66 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर हैं। नाबार्ड परियोजनाओं के तहत चार अन्य सड़कों पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में 200 से 250 की आबादी वाले सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। उन्होंने 15वें वित्त आयोग की निधियों के सही उपयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कई योजनाओं में बजट होने के बावजूद कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं, जिस पर सरकार ने संज्ञान लिया है।
कार्यक्रम में उन्होंने विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत किरन कुमारी व तुलसी देवी को 2-2 लाख रुपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रोजा चौहान को 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की। वीर नारियों नीतू देवी, निर्मला देवी और इंदिरा देवी को भी सम्मानित किया गया।
देवीदढ़ को पर्यटन की दृष्टि से कश्मीर या स्विट्जरलैंड जैसा बताया, और कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर, राजस्व अदालतें और विभागीय प्रदर्शनियां भी आयोजित की गईं। मंत्री ने “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत देवदार का पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व मिल्कफैड अध्यक्ष चेतराम ठाकुर, नाचन के पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह, पूर्व बीडीसी चेयरमैन नीलमणी, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, देवी मुंडासन माता मंदिर समिति के सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।