-
टकोली टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने आंशिक चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
-
स्थानीय पंचायत को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर एनएचएआई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
-
प्रशासन और टोल प्लाजा अधिकारियों के साथ बैठक, समाधान का आश्वासन
नगवाईं। टकोली टोल प्लाजा पर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने टोल शुल्क हटाने की मांग को लेकर आंशिक चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। टकोली पंचायत के लोगों ने एनएचएआई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टोल मुक्त करने की मांग दोहराई। युवा संघ टकोली के अध्यक्ष प्रेम ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से टकोली पंचायत को टोल मुक्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही औट थाना प्रभारी रजत राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद तहसीलदार औट भी वहां पहुंचे और ग्रामीणों की टोल प्लाजा अधिकारियों के साथ बैठक कराई। बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णपाल शर्मा, टकोली पंचायत के प्रधान सुंदर ठाकुर, पूर्व प्रधान शारदा शर्मा, केडी शर्मा समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। टोल प्लाजा के मैनेजर सईद आलम ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।