Follow Us:

स्टेट बैंक के बाहर बैठे विक्रेताओं को परेशान करने का आरोप, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

|

Street vendors in Mandi: टाउन वेंडिंग कमेटी के गैर सरकारी सदस्य ओ.पी. कपूर और हरमीत सिंह बिट्टू ने नगर निगम आयुक्त एच.एस. राणा को ज्ञापन सौंपते हुए 21 जनवरी को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की अवहेलना का मामला उठाया। उन्होंने पत्र के माध्यम से इस बात पर जोर दिया कि कमेटी द्वारा तय किए गए नियमों के विपरीत, स्टेट बैंक के बाहर बैठे पथ विक्रेताओं को बिना उचित प्रक्रिया अपनाए कारोबार समेटने के लिए कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि टाउन वेंडिंग सब-कमेटी द्वारा इन विक्रेताओं की जांच के बाद ही उन्हें लाइसेंस देने पर विचार किया जाएगा। इसके बावजूद, पिछले तीन दिनों से अतिरिक्त आयुक्त द्वारा इन विक्रेताओं को लगातार वहां से हटने का निर्देश दिया जा रहा है, जिससे ये विक्रेता मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

गैर सरकारी सदस्यों ने इस कदम को टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्णयों की सीधी अवहेलना बताते हुए आपत्ति जताई और कहा कि यदि एक अधिकारी स्वयं ही निर्णय ले सकते हैं, तो कमेटी के गठन की आवश्यकता ही क्या है? उन्होंने इसे नियमों का उल्लंघन करार देते हुए आयुक्त से तत्काल हस्तक्षेप कर आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की, ताकि विक्रेताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और कमेटी की गरिमा बनी रहे।

इस पर आयुक्त एच.एस. राणा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले में नियमों के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।