हिमाचल

केंद्र ने पैट्रोल के दाम घटाकर दी बड़ी राहत: परमार

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा कांगड़ा-चंबा के प्रभारी एवं सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने केंद्र सरकार की ओर से पैट्रोल व डिजल के दाम घटाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देश भर की जनता को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है। वहीं पूर्व विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी केंद्र सरकार की ओर से पैट्रोल के दामों में बड़ी कटौती की गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हिमाचल वासियों को इससे मिलने वाले लाभों को छीन लिया।

अपनी झूठी गांरटियों की लाज बचाने के लिए हिमाचल कांग्रेस सरकार ने तीन-तीन रुपए प्रति लीटर वैट लगाकर आम हिमाचल वासियों की कमर तोड़ दी। जिसके कारण लगातार प्रदेश में मंहगाई की मार भी पड़ रही है, बावजूद इसके अपनी मनमर्जी से फिजुलखर्ची करने में सरकार दोनों हाथों से डटी हुई है। अपने मित्रों संग अब सरकार बचाने को कई तरह के पैंतरे अपनाकर रेवडिय़ां बांटने का अंधाधुंध खेल चल रहा है, जिसमें हिमाचलियों के हितों व विकास की बलि चढ़ाई जा रही है। भाजपा कांगड़ा-चंबा प्रभारी विपिन सिंह परमार ने कहा कि इससे पूर्व भाजपा की जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश में वैट घटाकर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की थी, जिसपर कांग्रेस ने सत्ता में आते ही लूट मचाने का खेल शुरू कर दिया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विपिन सिंह परमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने इससे पहले उज्ज्वला परिवार की बहनों के लिए सिलिंडर के दाम घटाए, लेकिन फिर भी कांग्रेस ने हिमाचल सहित देश भर में अपने शासित राज्यों में वैट कम नहीं किया। अब केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है। नई दरें आज शुक्रवार से देश भर में लागू हो गई हैं। श्री परमार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपए कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले की केंद्र की कटौती के बावजूद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने डीजल पर वैट तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया था, जिसकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि इस बार अब केंद्र से बड़ी राहत मिली है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को अपनी वोट बैंक की राजनीति व झूठे आश्वसानों की राजनीति छोड़ देनी चाहिए, और जनता के हितों के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्सी बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या करके जो बंदरबांट की राजनीति का खेल हिमाचल में चल रहा है, उसे जनता कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

Kritika

Recent Posts

रेलवे कर्मियों को बोनस, खेती-बाड़ी की योजनाओं और तेल-तिलहन के लिए राष्ट्रीय मिशन को मिली मंजूरी

  मुख्य बिंदु: रेलवे कर्मियों को 2028.57 करोड़ रुपये का बोनस। 10,103 करोड़ रुपये के…

4 hours ago

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 888 आवश्यक दवाओं और 273 चिकित्सा उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी

  Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक…

4 hours ago

शिमला में महिला के साथ बैंक कर्मी ने की धोखाधड़ी, ₹5,238 की किस्त कटने पर हुआ खुलासा

  Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बैंक कर्मी ने महिला खाता धारक के…

4 hours ago

शिक्षकों के विदेश दौरे के बनाए नियम, 100% रिजल्ट देने वाले होंगे योग्य

  शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के विदेश दौरे को लेकर…

5 hours ago

खेलों से युवाओं को नशे से दूर रखना होगा संभव: कुलदीप सिंह पठानिया

  मलकवाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय जूनियर कुराश चैंपियनशिप का समापन नूरपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा…

5 hours ago

हिमाचल स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी: सुझावों के लिए कमेटी ने खोला रास्ता, 4 नवंबर को अगली बैठक

  शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक समुचित नीति तैयार करने को…

8 hours ago