राज्यसभा की सीट के लिए मतदान 23 मार्च को होगा। यह मतदान हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा के 2 अप्रैल को राज्यसभा के कार्यकाल की समाप्ति के चलते होगा। इसके लिए 12 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत के अनुसार भारतीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव 2018 की घोषणा कर दी है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा का राज्यसभा कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने के कारण राज्यसभा में एक सीट रिक्त होगी। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इस रिक्ति के लिए अधिसूचना 5 मार्च को जारी की जाएगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 12 मार्च होगी। वहीं नामांकन पत्रों की समीक्षा 13 मार्च को होगी, जबकि 15 मार्च तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 23 मार्च को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक होगा तथा मतों की गणना उसी दिन सांय 5 बजे की जाएगी । निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी होगी। मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ वाईएस परमार पुस्तकालय हाल में होगा।