<p>शिमला ज़िला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 19 मई, 2019 को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने आशा जताई कि लोकसभा चुनाव में शिमला ज़िला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में संभावित वृद्धि होगी। यहां मतदान के लिए कुल 890 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान प्रातः 07.00 बजे आरंभ होगा और सांय 06.00 बजे तक चलेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि 19 मई, 2019 को मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें। शिमला के चैपाल विधानसभा क्षेत्र में 145, ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 161, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 108, शिमला विधानसभा क्षेत्र में 91, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 134, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 128 तथा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 123 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। ज़िला के 07 विधानसभा क्षेत्रों में 14 मतदान केंद्रों का पूर्ण प्रबंधन महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा। 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का चमियाना-4 मतदान केंद्र पूर्ण रूप से दिव्यांग कर्मियों के हाथों में रहेगा। ज़िला के इन 07 विधानसभा क्षेत्रों में 14 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 104 मतदान केंद्रों की वैब कास्टिंग भी की जाएगी।</p>
<p>19 मई, 2019 को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए शिमला लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान दल आज सांय तक अपने-अपने मतदान केंद्र पूर्ण रूप से स्थापित कर लेंगे। शिमला लोकसभा क्षेत्र में सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए कुल 2008 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें शिमला ज़िला के 07 विधानसभा क्षेत्रों में 890, सोलन ज़िला में 558 तथा सिरमौर ज़िला में 560 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान दिवस पर 119 सैक्टर अधिकारी, 34 सैक्टर मैजिस्ट्रेट, 1039 बूथ स्तर के अधिकारी कार्यरत रहेंगे। निर्वाचन कार्य के लिए 985 पुलिस कर्मी तथा 985 गृह रक्षक जवान भी तैनात रहेंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के 07 सेक्शन भी तैनात किए गए हैं। वहीं 424 चालक तथा परिचालक भी कार्यरत रहेंगे। निर्वाचन कार्य में हल्के वाहनों के 143 चालक भी तैनात रहेंगे। मतदान प्रक्रिया पर नज़र रखने के लिए 296 टीमें भी तैनात रहेंगी। उन्होंने कहा कि सुचारू मतदान प्रक्रिया एवं महिलाओं तथा शिशुओं की सहायता के लिए 1039 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1039 आंगनबाड़ी सहायक भी कार्यरत रहेंगी। शिमला संसदीय क्षेत्र में 67-रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 9000 फुट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र 123-पंडार सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हैं। इस मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान कर्मी 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के 8-रजटाड़ी-प्प् मतदान केंद्र की 109 वर्षीय शांगरी देवी शिमला संसदीय क्षेत्र की सबसे अधिक आयु की मतदाता हैं।</p>
<p>शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 1370 मतदाता 52-दून विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 80-बिलांवाली लबाना तथा 53-सोलन विधानसभा क्षेत्र के 84-सोलन-वार्ड नंबर-8 (2) में 1370-1370 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि सबसे कम मतदाता 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र के 2 मतदान केंद्र समरहिल में हैं। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 71 है। मतदान कार्य के लिए नियुक्त सभी पोलिंग पार्टियां प्रातः 06.00 बजे मॉक पोल आयोजित करेंगी। मॉक पोल के उपरांत ईवीएम तथा वीवीपैट को पुनः मतदान के लिए सैट किया जाएगा। इसके उपरांत 07.00 बजे मतदान आरंभ होगा। शिमला लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले मतदान में कुल 06 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और मतदाताओं की कुल संख्या 12,59085 है। राजेश्वर गोयल ने शिमला लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें। यहां निष्पक्ष, भयमुक्त तथा दबावमुक्त निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।</p>
<p>शिमला ज़िला के सात विधानसभा क्षेत्रों के 2422 सर्विस मतदाताओं में 543 चैपाल, 533 ठियोग, 194 कसुम्पटी, 117 शिमला, 548 शिमला ग्रामीण, 179 जुब्बल-कोटखाई तथा 308 रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में है। 19 मई, 2019 को होने वाले मतदान के लिए शिमला के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 490797 मतदाता हैं। इनमें 250845 पुरूष और 237530 महिलाएं हैं। इन 07 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2422 सर्विस मतदाता भी हैं। शिमला ज़िला के 60-चैपाल विधानसभा क्षेत्र में कुल 76203 मतदाता हैं। 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 80949 मतदाता हैं। 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 64625 मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र में 50379 मतदाता हैं। वहीं 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 74665 मतदाता हैं। 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 69557 मतदाता है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं से अधिक हैं। 67-रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में कुल 71997 मतदाता हैं।</p>
<p> </p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…