Follow Us:

24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ और भूस्खलन को लेकर अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून काफी सक्रिय चल रहा है. बीती रात से प्रदेश में बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफ्फान पर है. मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने आगामी 24 घंटों

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून काफी सक्रिय चल रहा है. बीती रात से प्रदेश में बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफ्फान पर है. मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने आगामी 24 घंटों में हिमाचल के कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, सोलन, मंडी, सिरमौर, और शिमला के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ इत्यादि आने की संभावना भी जताई है और लोगों से नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है.

मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस बार जुलाई महिने में मॉनसून की काफ़ी अच्छी बारिश हो रही है जो बीते 10 वर्षों के बाद हुआ है. आने वाले 24 घंटो में भी प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. जिससे भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती है. इसलिए लोगों को ऐहतियात बरतने की अपील की गई है. 24 घंटो के बाद भी अगले दो तीन दिन तक सामान्य बारिश की संभावना है.