हिमाचल

शिमला में गहराया जल संकट, कई जगह 6 से 7 दिनों बाद पहुंच रहा पानी

  • निम्न स्तर पर पहुंचे जल स्रोत; रोजाना 30 से 35 टैंकर से की जा रही जल आपूर्ति

शिमला: बढ़ती गर्मी और सूखे के कारण शिमला में इन दिनों लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है कई इलाकों में चार से पांच तो कुछ इलाकों में हफ्ते बाद पानी पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों को अब बावड़ी और हैंडपंप पर पहुंचकर पानी की जरूरत पूरी करनी पड़ रही है. 40 से 45 mld आवश्यकता वाले शिमला शहर में इन दोनों 31 से 33 mld पानी पहुंच रहा है. जल स्रोतों में पानी अपने निम्न स्तर तक पहुंच गया है ऐसे में अब केवल बारिश से उम्मीद है कि जल्द बरसात हो ताकि शहर में पानी की आवश्यकता है पूरी हो सके।

शिमला शहर के कई वार्ड पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं कुछ ऐसा ही हाल शिमला शहर के टुटू वार्ड का है. यहां लोगों को अब हैंडपंप पहुंच कर पानी की जरूरत पूरी करनी पड़ रही है. टुटू वार्ड के स्थानियों का कहना है कि यहां 6 से 7 दिनों बाद पानी आ रहा है. पानी की जरूरत पूरी करने के लिए हैंडपंप पहुंचना पड़ रहा है लेकिन यहां पर भी दो-दो घंटे कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पीने के पानी का इंतजाम हैंड पंप्स हो जाता है लेकिन रोजमर्रा के कामों जैसे कपड़े और बच्चों की वर्दी धोने के लिए बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

वहीं शिमला में पैदा हुए जल संकट को लेकर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि शिमला पानी की जरूरत के लिए पूरी तरह से जल स्रोतों पर निर्भर है पानी के पुनः इस्तेमाल का कोई सिस्टम डेवलप नहीं है. फिलहाल 30 से 31 mld पानी शिमला पहुंच रहा है ऐसे में तीसरे और चौथे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल स्रोतों में पानी बहुत काम बच गया है ऐसे में पानी की समस्या पैदा हो गई है. रोजाना 30 से 35 टैंकर पानी अलग-अलग इलाकों में , भेजे जा रहे हैं और शहर को चार भागों में बांटकर पानी की सप्लाई दी जा रही है.

लोमीटर पाइप लाइन बिछा दी गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बरसात से पहले भंडारण की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि शहर में पानी की जरूरत पूरी की जा सके. मेयर सुरेंद्र चौहान कहना है कि शिमला में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने के साथ-साथ पीने और इस्तेमाल के पानी को अलग अलग करने की जरूरत है ताकि भविष्य में शिमला में पानी की आवश्यकता की व्यवस्था की जा सके.

Kritika

Recent Posts

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंडी साक्षरता समिति को मिला विशेष सम्मान

Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…

57 minutes ago

हिमाचल में ठगी का बड़ा मामला: सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ रुपये हड़पे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

1 hour ago

शिमला में सोनिया-राहुल और प्रिंयका, वायनाड जीत के बाद नई राजनीतिक तैयारी पर चर्चा!

Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…

1 hour ago

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

3 hours ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

3 hours ago

सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार? पढ़ें आज का राशिफल

रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…

3 hours ago