कुल्लू-मनाली की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई है जिससे ठंड़ का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन सोमवार देर रात को ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। जिससे घाटी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा में देर रात से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। इसके साथ ही मनाली से लेकर कुल्लू तक की तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फ की परत जम गई है। वहीं नीचले क्षेत्रों में भी हल्का हिमपात हुआ है।
इसके अलावा जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी समूचे क्षेत्र में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि मंगलवार को जहां मनाली में बारिश और लाहुल की ऊंची चोटियों सहित रोहतांग में बर्फबारी हो रही है वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादलों के बीच धूप खिली हुई है।