Follow Us:

प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक

डेस्क |

प्रदेश में मॉनसून ने अभी तक अपना कहर बरपाना नहीं छोड़ा है. पिछले कल से हो रही लगातार बारिश ने आज सुबह की शुरूआत भी बूंदाबांदी से की है.

मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान प्रदेश में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि पांच जिलों में बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी शिमला, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा व मंडी जिला के लिए है.

वहीं, प्रदेश के मनाली लेह मार्ग हिमपात की वजह से बंद कर दिया गया है. ऊंची चोटियों पर हिमपात  अपनी दस्तक दे चुका है. जिस कारण से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक हो गई है.