हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली हैं. वहीं प्रदेश के जिला लाहौल स्पिति में क्रिसमस व नव वर्ष के चलते प्रतिदिन जिला लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है और ठंड भी बढ़ गई है.
इसी के साथ पिछले कल से सुबह 08 बजे से आज सुबह 08 बजे तक 24 घण्टों में अटल सुरंग रोहतांग से जिला लाहौल स्पिति में कुल 19383 वाहनों का आवागमन हुआ है. इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर व बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में वाहनों रही हैं.
मानव वर्मा पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 19,000 से अधिक वाहनों ने अटल टनल, रोहतांग को पार किया है.
दिनांक – 25/12/2022 से 26/12/2022 वाहनों की वाहनों
एचपी वाहन प्रवेश कर रहे हैं – 6120
एचपी वाहन बाहर हैं – 5198
राज्य के बाहर के वाहनों की एंट्री – 4569
राज्य के बाहर के वाहन बाहर – 3496
दर्ज कुल वाहन = 10689
कुल वाहन बाहर = 8694
कुल वाहन प्रवेश/बाहर = 19383