Follow Us:

Weather: कांगड़ा-चंबा में जोरदार बारिश, लोगों के घरों-दुकानों में घुसा बारिश का पानी

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार को प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का असर देखने को मिला। सुबह से ही प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चल रही हैं। जिला चंबा में भारी बारिश के चलते चनेड में नाले में उफान आने से सड़कों पर पानी भर गया। जिसके चलते करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। यहां तक की कई लोगों के घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी जा घुसा।

वहीं, जिला कांगड़ा में भी जमकर बादल बरसे। यहां दिन में ही रात जैसा मंजर देखने को मिला। यहां कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले भी गिरे। हालांकि इस बारिश से लोगों को तपती गर्मी से जरूर निजात मिली है।

बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार के लिए लाहौल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रती घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा।