हिमाचल की ठंडी फिज़ाओ में शीतलहर और अधिक बढ़ गयी है।पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल के असमान में काले बादलों की घटाएं छाई हुई है। मौसम के इस बदलाब से शिमला का तापमान तीन डिग्री से नीचे लुढ़क गया है।मौसम के ताज़ा बदलाब की वजह से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है
मौसम विभाग शिमला ने आने वाले चार जनवरी से प्रदेश के कबायली क्षेत्रों में बर्फ़बारी के आसार बताए है।मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है की आज हिमाचल के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए है,नतीजतन बारिश की सम्भावना है। लेकिन बर्फ़बारी के कम आसार नज़र आ रहे है। चार जनवरी से मौसम ख़राब होने से ऊपरी क्षेत्रो भारी बर्फ़बारी हो सकती है, इस मौसम के बदलाव से तापमान में काफी गिरावट आई है,शिमला का ही तापमान घटकर पिछले 24 घंटे के दौरान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया