हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश बीती रात से अधिकतर हिस्सों में बीती रात से बारिश हो रही है जबकि प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हिमपात भी हुआ है जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड ने दस्तक दे दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पिछले 24 घंटे से अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कल से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी आएगी। 18 अक्टूबर से मौसम के साफ होने का अनुमान है।