पालमपुर का एक बुजुर्ग अपनी पत्नी से इस कद्र परेशान है कि उसने सरकार को अपना वारिस बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उसने एसडीएम को बाकायदा एक पत्र सौंपा है। साथ ही राजस्व रिकॉर्ड से महिला को बेदखल करने को कहा है।
कांगड़ा के खड़ौठ बल्ला के रामदास पुत्र दुनिया राम ने एसडीएम से खुद को पत्नी के जुल्मो-सितम से बचाने की गुहार लगाई है। एसडीएम को सौंपे शिकायत पत्र में रामदास ने कहा कि उसकी पत्नी से बहुत परेशान करती है। रामदास ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसके कहने के अनुसार नहीं चलती है और अपनी मनमर्जी करती है। उसने एसडीएम से गुहार लगाई कि उसे राजस्व रिकॉर्ड में बेदखल कर दिया जाए। इस संदर्भ में रामदास ने अपने सारे कागजात उन्हें सौंपे हैं।