Categories: हिमाचल

अनाथ बच्चों का सहारा बनी CM जयराम की पत्नी डॉ. साधना, मदद के लिए बढ़ाए हाथ

<p>जिला मंडी के करसोग गांव विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले 3 अनाथ बच्चों के लेकर पिछले दिनों एक खबर को &#39;समाचार फर्स्ट&#39; ने प्रमुखता से उठाया था और&nbsp; उसने बताया था कि किस तरह से&nbsp; बच्चे अपने माता-पिता के देहांत के बाद अपना जीवन यापन कर रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया था कि उसके ताया जिसके खुद के चार बच्चे हैं वह अपने भाई के तीन और बच्चे कैसे पाल रहा है। उसके बाद वहां के स्थानीय विधायक हीरालाल से भी फोन के माध्यम से संपर्क किया गया&nbsp; और उन्होंने &#39;समाचार फर्स्ट&#39; को कहा कि वह सोमवार तक इस सारे मामले को खुद देखेंगे और उपायुक्त के माध्यम से उचित कार्रवाई जल्दी से जल्दी करेंगे।&nbsp;</p>

<p>अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉ. साधना ने इस सारे मामले को मीडिया से लेकर उपायुक्त मंडी&nbsp; के समक्ष उठाया और अब इन बच्चों के जीवन यापन में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। क्योंकि, सरकार की तरफ से&nbsp; एक योजना के तहत हर बच्चे को 2000 हजार रूपये हर महीने उनके पालन पोषण और पढ़ाई के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही 3000 रूपये मंडी की एक संस्था इन बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने देगी। इसके लिए बकायदा बच्चे के ताया को बुलाया गया था और उसको उसने बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात भी कही थी।</p>

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉ. साधना के त्वरित कार्रवाई से पांगणा के तीन अनाथ बच्चों को जीवनयापन और पढ़ाई की मदद मिल पाई है। तीन बच्चों को पालने और पढ़ाने के लिए अब इनके ताया को हर महीने 9 हजार रुपये मिलेंगे। डॉ. साधना के ध्यान में यह मामला सोशल मीडिया के जरिए आया। करसोग उपमंडल की पांगणा उपतहसील की सोरता पंचायत के खनयोग गांव में तीन मासूम बच्चे अपने गरीब ताया के पास जिंदगी काट रहे हैं। 12 बर्षीय निर्मला, 9 बर्षीय अर्चना और 5 बर्षीय नरेंद्र इस छोटी सी उम्र में ही अनाथ हो गए हैं।</p>

<p>सितंबर, 2012 में माता लता देवी की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। मार्च, 2018 में पिता जीत सिंह भी बीमारी के कारण चल बसे। अब ऐसे में इन मासूमों के पालन पोषण का जिम्मा इनके गरीब ताया लोकपाल ने संभाल रखा है। लोकपाल बीपीएल परिवारों की सूची में आता है। खुद के चार बेटे हैं। पत्नी और एक बुजुर्ग मां भी है। लोकपाल को छह महीने पहले सरकार की बाल बालिका सुरक्षा योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने सीडीपीओ करसोग के पास इसके लिए आवेदन किया। इस योजना के तहत यदि कोई रिश्तेदार ऐसे बच्चों का पालन पोषण करता है तो उसे हर महीने सरकारी मदद दी जाती है।</p>

<p>साथ ही बच्चों की परवरिश के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर ने तुरंत संज्ञान लिया। इस कारण जिला प्रशासन हरकत में आया और एक एनजीओ प्राउड ऑफ नेशन ने भी मदद को हाथ बढ़ाया है। प्रशासन ने जहां बच्चों के लिए बढिय़ा पढ़ाई उपलब्ध करवाने की बात कही, वहीं एनजीओ ने बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने 3000 रुपये देने का वादा किया है।</p>

<p>मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने डीसी मंडी से संपर्क साधा और उचित मदद के लिए कहा। प्रशासन ने उसी समय पंचायत प्रधान सोरता कोमल कुमारी को बच्चों सहित मंडी आने को कहा। वहां पर ताया लोकपाल ने स्वयं परवरिश की हामी भरी। इसलिए डीसी मंडी के सामने एनजीओ ने हर महीने 3000 रुपये और जिला बाल संरक्षण इकाई ने प्रति बच्चा 2000 रुपये देने का वादा किया है।</p>

Samachar First

Recent Posts

2025 के शुभ विवाह मुहूर्त: कौन-से महीने हैं खास?

Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…

34 minutes ago

शनिवार का राशिफल: मेष से मीन तक, जानें आज का दिन कैसा रहेगा।

Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…

50 minutes ago

ध्रोबिया में सड़क निर्माण से खुशी की लहर, पूर्व विधायक काकू ने दिया विकास का संदेश

Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…

15 hours ago

पर्यटन निगम को राहत: 31 मार्च तक खुले रहेंगे 9 होटल, हाईकोर्ट का फैसला

High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…

16 hours ago

एनसीसी दिवस: धर्मशाला कॉलेज में 75 यूनिट रक्तदान, नशा मुक्ति का संदेश

NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…

16 hours ago

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…

17 hours ago