प्रदेश की जयराम सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में 27 दिसंबर को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार मंडी के दौरे कर रहे हैं। मंगलवार को भी मुख्यमंत्री शाम को मंडी पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने रैली और गलोब्ल इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी होगी के स्थल पड्डल मैदान का दौरा किया। वहां पर इसे लेकर किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों व प्रशासन को जरूरी निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बड़ी काशी के प्रतिनिधि और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी काशी से छोटी काशी मंडी आ रहे हैं। 27 दिसंबर को उनका ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जहां देश के प्रधानमंत्री एक साथ एक समय पर 11,300 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड्डल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं लगभग 20 हजार करोड़ की दूसरी गलोबल इन्वेस्टर मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 दिसंबर को जहां प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होंगे वहीं चुनावी साल की भी शुरूआत होगी। चुनावी साल में हम पूरे जोश और जनून के साथ उतरेंगे और कोशिश होगी प्रदेश में 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए यह प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री इस मौके पर प्रदेश में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरे प्रदेश में बेतहाशा विकास के कार्य किए हैं। इसी को आधार मान कर चुनावी साल में लोगों के बीच जाएंगे और यह भी कोशिश होगी कि अगले साल भी इसी तरह की एक और इन्वेस्टर मीट आयोजित की जाए।
मुख्यमंत्री ने मंडी दौरे के दौरान इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग दो घंटे तक मंडी में रहेंगे। इसी बीच मंडी शहर को पुलिस ने अपनी पूरी पकड़ में ले लिया है। हर बाजार व सड़कों पर जगह जगह पुलिस तैनात हो गई है। सड़कों को मैटल किया जा रहा है, उनकी दशा को सुधारा जा रहा है, शहर खास कर पड्डल व उसके आसपास रंग रोगन और सफाई का अभूतपूर्व दौर चला हुआ है। हर विभाग अपने स्तर पर सक्रिय हो गया है। पड्डल मैदान को आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है। वहां पर गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…