हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार को आए हुए अभी तीन माह का ही समय हुआ है. लेकिन विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
सरकार द्वारा डीनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में भाजपा प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान व जन आक्रोश रेलियां कर रही है. शिमला में भी भाजपा ने आज शेर ए पंजाब से सीटीओ चौक तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के लॉक प्रिय मुख्यमंत्री है. जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से केवल संस्थानों पर ताले लगाने का कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहला बजट अभी पेश नहीं हुआ पर सरकार का हाल ऐसा लग रहा है कि सरकार का अंतिम वर्ष चल रहा है.
जनता सड़कों पर है और लोगों में आक्रोश और निराशा का माहौल है. बीजेपी ने सड़को पर उतरकर इसका विरोध किया है. प्रदेश भर में बंद हुए संस्थानों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसे आज राज्यपाल को सौंपा गया है. बीजेपी बजट सत्र में भी मामले को बढ़चढ़ कर उठाने जा रही है.