हिमाचल

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का सितम, शिमला समेत पहाड़ी इलाके बर्फ से लकदक

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार को बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश से समूचा प्रदेश भीषण सर्दी की चपेट में आ गया है। राजधानी शिमला में साल का पहला हिमपात हुआ है, जिससे शहर का पारा शून्य के करीब पहुंच गया। शहर की सबसे ऊंची चोटी जाखू ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर भी बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी का वीकएंड पर घूमने आए सैलानियों ने आनंद उठाया। शिमला से सटे पर्यटक स्थलों कुफरी, नारकंडा इत्यादि भी बर्फ से लकदक हैं।

भारी बर्फबारी ने शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है। एचआरटीसी के कई रूट ठप हो गए हैं। अप्पर शिमला में कई स्थानों पर सड़कें अवरूद्व हो गई हैं। प्रशासन द्वारा सड़कों का बहाली कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है। शिमला शहर में सुबह हुई बर्फबारी की वजह से लक्कड़ बाजार को जाने वाली सड़क भी बाधित हो गई थी, लेकिन नगर निगम कर्मियों ने कुछ घंटों में सड़क को बहाल कर दिया। राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी अभी जारी है, जबकि अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। शिमला शहर में सुबह करीब छह बजे बर्फबारी का क्रम शुरू हुआ, जो लगभग एक घंटे तक चला। बर्फबारी के बाद शहर में अंधड़ चली, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

बीते 24 घंटों के दौरान गोंदला में 30 सेंटीमीटर, कोकरस में 17 सेंटीमीटर, शिमला में 15 सेंटीमीटर, केलांग में 10 सेंटीमीटर, हंसा व कुफरी में सात-सात सेंटीमीटर और शिलारू में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा डल्हौजी में 51 मिमी बारिश हुई है। खीरी में 47, नाहन में 45, चावरी में 42, अंब में 41 मिमी, पच्छाद में 39, संगड़ज्ञह में 35, उना व नैना देवी में 32, राजगढ़ में 31, कसौली व रेणुका में 30-30, गमरूर में 29, चंबा व सोलन में 27-27, काहू व जाटन बैरज में 25-25, जुब्बड़हट्टी में 23, सलौणी में 22, कंडाघाट में 21, बलद्वारा व झंडुता में 20-20 मिमी बारिश हुई है।

लाहौल-स्पीति जिला का केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा और शिमला के कुफरी में पारा -2 डिग्री, शिमला व डलहौजी में 0.2 डिग्री, मनाली में 2.4 डिग्री, सुंदरनगर में 8 डिग्री, भुंतर में 7.4 डिग्री, धर्मशाला में 6.4 डिग्री, उना में 9 डिग्री, नाहन में 9.7 डिग्री, पालमपुर में 7.5 डिग्री, सोलन में 4.8 डिग्री, कांगड़ा में 10.3 डिग्री, मंडी में 8.2 डिग्री, बिलासपुर में 10 डिग्री, हमीरपुर में 9.6 डिग्री, चंबा में 7.7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.6 डिग्री और पांवटा साहिब में 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश-बर्फबारी चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में बारिश-बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी भागों में बारिश व पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। नौ जनवरी को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 जनवरी को भी मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की वजह से भूस्खलन जैसे खतरों को लेकर लोगों खासकर पर्यटकों को उंचाई वाले क्षेत्रों में ज्यादा भ्रमण न करने की हिदायत दी गई है। साथ ही दुर्गम इलाकों में भी आवाजाही से बचने की भी सलाह दी गई है।

Samachar First

Recent Posts

राधास्वामी सत्संग अस्पताल की भूमि के लिए ऑर्डिनेंस लाएगी सुक्खू सरकार

Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…

1 hour ago

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंडी साक्षरता समिति को मिला विशेष सम्मान

Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…

4 hours ago

हिमाचल में ठगी का बड़ा मामला: सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ रुपये हड़पे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

5 hours ago

शिमला में सोनिया-राहुल और प्रिंयका, वायनाड जीत के बाद नई राजनीतिक तैयारी पर चर्चा!

Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…

5 hours ago

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

6 hours ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

7 hours ago