हमीरपुर के डिडवीं टिक्कर गांव की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष और पति पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महिला वर्षा शर्मा का कहना है कि उनके पति बहरीन में रह रहे हैं और उनकी कोई सूध नहीं लेते। न तो कोई खर्च भेजते हैं और न ही परिवार वाले उन्हें खर्च देते हैं। उनका एक बेटा भी है जिसकी देखभाल औऱ पालन पोषण के लिए उन्हें पैसों की जरूरत होती है, लेकिन उनके पति इसकी कोई परवाह नहीं कर रहे। यहां तक उन्होंने अपना सिम नंबर भी बदल लिया और काफी समय से घर नहीं आ रहे।
सोशल मीडिया पर दिए जा रहे बयानों के बाद ससुराल पक्ष ने भी कैमरे के सामने आकर जवाब दिया है। बड़सर के सालन गांव के ससुर किशोर और सास ने सोशल मीडिया के माध्यम वायरल वर्षा के आरोपों को सिरे से नकारते हुए झूठा करार दिया है। ससुर किशोर का कहना है कि मेरा बेटे विवेक की शादी के बाद ही वर्षा ने बहरीन जाने के लिए जिद्द करने लगी, जिस पर आनन फानन में पासपोर्ट और बाकी कागजात बनाए गए। लेकिन बहरीन में भी दो तीन महीनों के बाद इंडिया वापस आने की जिद की और लडाई करके वापस घर लौट आईं।
उन्होंने बताया कि वर्षा ने सारे पैसे अपनी मम्मी के खाते में डालने के लिए जोर देने लगी और कहने लगी कि मैं ससुराल में नहीं रहना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि वर्षा को खर्चा मिलता रहा है लेकिन फिर भी वर्षा झूठे आरोप लगा रही है। अभी भी पूरा परिवार वर्षा के साथ बातचीत करके मामले को सुलझाने के लिए तैयार है, लेकिन वर्षा के द्वारा इस तरह ससुराल पक्ष की बदनामी की जा रही है जो कि गलत है।
वहीं वर्षा की सास सरिता देवी ने बताया कि वर्षा को अपनी बेटी की तरह घर लेकर आए थे लेकिन मेरे बेटे को शादी के बाद ही तंग करना शुरू कर दिया था। वे सास और ससुर से भी लड़ाई करती रहती थी। उन्होंने बतया कि हर संभव कोशिश की है कि इस तरह से तंग न करे ।वर्षा अपनी मनमानी से ही मायके जाती थी और आती रही है। सास ने बताया कि अपने पोते को देखा तक नहीं है लेकिन फिर भी घर बसाना चाहते हैं। लेकिन इस तरह से वर्षा के द्वारा सोशल मीडिया पर दिए जा रहे वीडियो से परिवार की बदनामी हो रही है।
उन्होंने कहा कि वर्षा पूरी तरह से झूठ बोल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे बेटे को झूठ बोलकर फंसाया जा रहा है और बदनाम किया जा रहा है इसके लिए सरकार हमारी मदद करे।