Anjana Thakur death case: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की मंडी जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अपूर्व देवगन से मिला और सुंदरनगर के एक निजी कॉलेज में अंजना ठाकुर की रहस्यमयी मौत के मामले में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति की जिला सचिव जयवंती देवी ने कहा कि यह मामला गंभीर है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जयवंती देवी ने बताया कि महिला समिति ने डीएसपी मुख्यालय से भी इस मामले पर चर्चा की है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो 27 दिसंबर को जिले में चक्का जाम किया जाएगा।
महिला समिति ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं। यह कदम प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है।



