विधानसभा के बाहर गूंजा PWD मल्टी टास्क वर्करों और पंचायत चौकीदारों का रोष

|

  • PWD मल्टी टास्क वर्कर और पंचायत चौकीदारों का विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन
  • 5000 रुपये वेतन में गुजारा मुश्किल, सरकार से स्थायी नीति बनाने की मांग
  • समय पर वेतन न मिलने से कर्मचारियों में रोष, उग्र आंदोलन की चेतावनी

PWD Workers Protest:  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन PWD विभाग के मल्टी टास्क वर्कर और पंचायत चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से वेतन बढ़ाने और स्थायी नीति बनाने की मांग की।

PWD मल्टी टास्क वर्कर यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि विभाग में 4832 मल्टी टास्क वर्कर कार्यरत हैं, जो हर परिस्थिति में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5000 रुपये के वेतन में परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। साथ ही, वेतन समय पर न मिलने से उनकी परेशानियां और बढ़ जाती हैं। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा, “मंत्री और विधायक एक महीने तक 5000 रुपये में गुजारा करके दिखाएं, तभी हमारी पीड़ा को समझ पाएंगे।”

पंचायत चौकीदार यूनियन के अध्यक्ष प्रेम चंद ने भी सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मांगों को हर बार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से एक ठोस नीति बनाने और भविष्य सुरक्षित करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।