Follow Us:

हमीरपुर में युवा कांग्रेस ने जलाया CM का पुतला, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की

पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस डीसी ऑफिस गेट के बाहर बीते 7 दिनों से धरने पर बैठी है। युवा कांग्रेस सरकार से मांग कर रही है कि पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए और डीजीपी को पद से हटाया जाए…

जसबीर कुमार |

पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस डीसी ऑफिस गेट के बाहर बीते 7 दिनों से धरने पर बैठी है। युवा कांग्रेस सरकार से मांग कर रही है कि पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए और डीजीपी को पद से हटाया जाए। लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया। इसी के चलते युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर का पुतला जलया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सीएम के पुतले को बचाने की कोशिश भी की और पुतले को लेकर युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन चंदन राणा ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर के दौरे पर थे लेकिन उन्होंने भी उनकी सुध नहीं ली। वहीं, उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 7 दिनों से डीसी ऑफिस के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी अनदेखी की गई । चंदन राणा ने कहा कि आज युवा कांग्रेस द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश के डीजीपी को जल्द से जल्द उनके पद से बर्खास्त करें नहीं तो युवा कांग्रेस अपना धरना प्रदर्शन और तेज करेगी।