मृत्युंजय पुरी। हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामला तूल पकड़ गया है। पेपर लीक मामले की न्यायिक जांच करवाने को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। धर्मशाला मे एसपी कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गए। युवा कांग्रेस की यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है और ये हर जिला मुख्यालय में कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं। युवा कांग्रेस ने डीजीपी को जांच पूरी होने तक पद से हटाने की मांग की है।
युवा कांग्रेस पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग कर रही है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया जिन पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से पेपर लीक हुआ है, उन अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वहीं, उन्होंने कहा की जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तब तक हम एसपी कार्यालय के बाहर हड़ताल पर रहेंगे।