Follow Us:

किसान आंदोलन में मरे किसानों की आत्मा की शांति के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

पी. चंद, शिमला |

केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान दिल्ली में पिछले ढेड़ महीने से धरने पर बैठे हुए हैं सरकार की किसानों से कई दौर में बातचीत भी हो चुकी है लेकिन किसान इन कानूनों को वापिस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं इस प्रदर्शन के दौरान ठंड और अन्य कारणों से कई किसान अपनी जान भी गवा चुके हैं। युवा कांग्रेस ने इस आंदोलन के दौरान मारे किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शिमला में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला और इन किसानों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से की।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि आज  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के आवाहन पर  पूरे देश में  किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए एक दिया शहीदों के नाम से कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार दमनकारी रवैया अपना रही है और किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। देश के प्रधानमंत्री अमेरिका में हुई हिंसा के प्रति तो चिंता  व्यक्त कर रहे हैं लेकिन देश का किसान सड़कों पर मर रहा है उसकी और उनका ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार का अड़ियल रवैया शर्मनाक है जिसके खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में विधानसभा सर पर सर पर आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए कैंडल मार्च निकाल रही है।