युवा कांग्रेस 12 मार्च को हमीरपुर में एकता रैली निकालेगी। लोकसभा चुनावों से पहले होने वाली इस रैली में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता तक पहुंचा जाएगा।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक राणा ने बताया कि एकता रैली में हमीरपुर के 5000 से अधिक युवा भाग लेंगे, जो युवाओं पर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर जागरूक करेंगे। इसी के चलते इस रैली को युवा शक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का शीर्षक दिया गया है। राणा के अनुसार इस रैली के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ना है ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जीत मिले।