- यूथ पार्लियामेंट में भाग लेने का मौका, 18 से 25 वर्ष के युवा 16 मार्च तक माय भारत पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन
- राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर बना नोडल केंद्र, ऊना जिले के प्रतिभागी भी होंगे शामिल, ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर होगी चर्चा
- राष्ट्रीय स्तर तक जाने का अवसर, हिमाचल से तीन विजेता लोकसभा सदन, दिल्ली में राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट में लेंगे भाग
Youth Parliament 2025: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विकसित भारत-2025 के तहत आयोजित यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए 18 से 25 वर्ष के युवा 16 मार्च तक माय भारत पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) क्लब के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. संजय चौहान और डॉ. सपना नड्डा ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर को इस कार्यक्रम के लिए नोडल केंद्र के रूप में चुना है। यह आयोजन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले को भी हमीरपुर के साथ शामिल किया गया है।
प्रतियोगिता की प्रक्रिया
सभी प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और ‘आपकी नजर में विकसित भारत का क्या अर्थ है’ विषय पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। इन वीडियो में से 150 श्रेष्ठ वीडियो का चयन किया जाएगा।
इसके बाद चुने गए प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय हमीरपुर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से 10 विजेता चयनित किए जाएंगे, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विधानसभा शिमला में भाग लेंगे।
राज्य स्तर पर चुने गए प्रतिभागियों में से तीन युवा राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट के लिए दिल्ली में लोकसभा सदन में अपने विचार रखेंगे। यह अवसर युवाओं को न केवल अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने, बल्कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने का अवसर भी देगा।
प्रो. संजय चौहान ने सभी युवाओं से इस प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी विचारशीलता व नेतृत्व कौशल को प्रदर्शित करने की अपील की है।
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर डा. कुमुम शर्मा ने शिरक्त की। कार्यक्रम में पांच तरह के इवेंट करवाए गए। जिसमें कॉलेज छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्रों ने डेकलामेशन, पोस्टर मेकिंग, श£ोगन राइटिंग और वीडियो क्लीपिंग के जरिए भी महिला दिवस पर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि डा. कुसुम शर्मा ने भी छात्रों की प्रस्तुति को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि वीडियो क्लीपिंग में दिखाए गए महिलाओं के किरदार काफी प्रेरणादायक थे। उन्होंने कार्यक्रम के आखिर में सभी को अंतररष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।