- 12 नक्सली ढेर: बीजापुर में महाराष्ट्र सीमा के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए।
- दो जवान शहीद, दो घायल: एनकाउंटर में दो जवानों ने बलिदान दिया, जबकि दो अन्य घायल हुए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया।
- सर्च ऑपरेशन जारी: सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है, और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।
बीजापुर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 31X नक्सली मारे गए। इस दौरान दो जवान बलिदान हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए। घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया।
12 Naxalites killed, 2 jawans dead in encounter in Chhattisgarh's Bijapur
Read @ANI Story | https://t.co/OicNUdhsAM #encounter #Chhattisgarh pic.twitter.com/B9q1G0rfpd
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2025
यह एनकाउंटर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा था। बस्तर आईजीपी सुंदर राज ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
सूचना मिली थी कि नक्सली महाराष्ट्र सीमा के पास बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेराबंदी कर कार्रवाई की। सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग जारी थी। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है, और फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह मुठभेड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले हुई, जिससे नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सतर्कता बनाए हुए हैं।



