हरियाणा की करनाल में पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि बारूद आरडीएक्स हो सकता है। इसकी जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। माना जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने के इरादे से निकले थे।
जाकारी के अनुसार पुलिस ने इन आतंकियों को सुबह 4 बजे बसताड़ा टोल प्लाजा से पकड़ा है। ये आतंकी इनोबा गाड़ी में सवार हो कर पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। आतंकियों के पास से 3 कंटेनर मिले हैं जिनमें आईईडी हो सकता है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि आईईडी या टिफिन बम हो सकते हैं। वहीं, गाड़ी की तलाशी लेने पर एक हथियार और 31 कारतूस भी मिले हैं। दावा किया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठनों से है।