महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर एक बड़ा हादसा हुआ है। समुद्रतट के पास दहानू में एक नाव डूब गई जिसमें 40 बच्चे सवार थे। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 32 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे जो पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे।
जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि के एल पोंडा कॉलेज के विद्यार्थी समुद्र में नाव में बैठकर घूमने का आनंद लेने गये थे लेकिन दोपहर 12 बजे बीच समुद्र में नाव पलट गयी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग विद्यार्थियों को बचाने के लिए पहुंच गये। अभी तक 32 विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और शेष की खोजबीन जारी है। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।