Follow Us:

कश्मीर घाटी में 4.5 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कश्मीर घाटी में शनिवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। बहरहाल, भूकंप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप तड़के 5 बजकर 44 मिनट पर आया है। भूकंप बांदीपुरा के सिम्बोल में केंद्रित था। झटके 150 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में आ सकता है भीषण भूकंप:

जम्मू-कश्मीर के हिमालय पर्वतों की हालिया भौगोलिक मैपिंग में कहा गया है कि राज्य में रिक्टर पैमाने पर आठ या इससे ज्यादा तीव्रता का भीषण भूकंप आ सकता है, जिससे लाखों लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं।