Follow Us:

गुजरात में पहले चरण के मतदान में 68 फिसदी वोटिंग रिकार्ड

समाचार फर्स्ट |

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया । पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। जो 2012 के विधानसभा के पहले चरण के मुकाबले में कम है। 2012 में 70 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पहले चरण में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 12 लाख वोटर्स ने EVM का बटन दबा कर करना था। पहले फेज में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया सहित कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है ।

हालांकि वोटिंग के दौरान पोरबंदर के ठक्कर प्लॉट बूथ पर ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की शिकायत की भी खबर आई। वहीं अब दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा और 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव की मतगणना होगी।