Follow Us:

J&K: जोरावर में एक आतंकी ढेर, 4 के छुपे होने की आशंका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के उरी के जोरावर इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 4 आतंकी और भी इस इलाके में छुपे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकी सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद सुरक्षा बलों की उनपर नजर पड़ गई। सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

दहशतगर्द आएंगे तो दफन हो जाएंगे: सेना प्रमुख

भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि जरूरत पड़ने पर नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमले दोहराये जा सकते हैं। सेना प्रमुख रावत ने कहा कि सीमापार से घुसपैठ जारी रहेगी क्योंकि नियंत्रण रेखा के पार स्थित वे शिविर अभी भी सक्रिय हैं जहां से आतंकवादी भेजे जाते हैं। उन्होंने पाक को चेतावनी दी कि थल सेना आतंकवादियों को कब्रों में भेजने के लिए तैयार हैं।