पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में दिल्ली एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह (51) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले ISI के एक एजेंट ने लड़की बनकर अरुण मारवाह से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों में फोन पर लगातार चैटिंग होने लगी। और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को मैसेज भेजे।
कैप्टन अरुण मारवाह को अपनी जाल में फंसाने के बाद ISI एजेंट ने उनसे कई गोपनीय दस्तावेज की डिमांड की। आरोप है कि उन्होंने कुछ गोपनीय दस्तावेज उसे मुहैया करा दिए। बाद में इस बात के उजागर होने के बाद मारवाह के खिलाफ जांच बैठाई गई और उसमें जासूसी की बात की पुष्टि हो गई।
गिरफ्तारी के बाद मारवाह को कल दोपहर बाद दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। फिलहाल स्पेशल सेल कैप्टन से पूछताछ कर रही है।