इंडिगों एयरलाइंस के पैसेंजर्स की पीटाई का वीडियो क्या वायरल हुआ, तमाम सोशल साइट्स पर जमकर कंपनी की क्लास ली गई। लेकिन, इंडिगो के इस गुस्ताख़ी को सरकारी विमानन कंपनी 'एयर इडिया' ने भुनाना शुरू कर दिया है। अब एयर इंडिया ने अपने विमान सेवा का नया टैग-लाइन दिया है, 'हम हाथ सिर्फ नमस्ते के लिए उठाते हैं।'
विमानन क्षेत्र में कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतियोगिता से सभी वाकिफ हैं। ऐसे में इतनी बड़ी वारदात को कैश करना दूसरी विमान कंपनियां कैसे छोड़ सकती हैं। लिहाजा, एयर-इंडिया ने भी मौके पर चौका लगा दिया है। एयर इंडिया ने इस वाक्य को अपना थीम लाइन बना दिया है और इसका प्रचार-प्रसार भी जोरों से चल रहा है। एयर-इंडिया के नए विज्ञापन वाले होर्डिंग्स और पंफलेट में दो लाइनें लिखी गई हैं, 'un''beat''able' Srvice और 'We Raise our hands Only to namaste.'
नीचे की दो पिक्स में आप देख सकते हैं….
दरअसल, जिनको नहीं पता है उन्हें हम बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इंडिगो के कर्मचारियों ने एक पैसेंजर के साथ हाथा-पाई कीं और उसे जमीन पर पटक दिया। इस घटना के वायरल होने के बाद इंडिगों ने माफी मांगी और आरोपी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। लेकिन, इस घटना को लेकर इंडिगो का खूब मज़ाक उड़ाया गया।
ऐसे में इन बातों ने प्रतिस्पर्धा रखने वाली कंपनियों को अपना एडवर्टिजमेंट करने के लिए एक सुनहरा मौका दे दिया। जिसके बिनाह पर एयर-इंडिया ने टैग-लाइन के जरिए जहां इंडिगो पर तंज कसा है, वहीं अपनी दुकानदारी भी चमकाने की कोशिश की है।