अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना की घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. कई श्रद्धालुओं के अभी भी मलबे में दब होने की आशंका है. लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान जोरों पर है. यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. जम्मू जिला प्रशासन ने फिलहाल यात्रा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है.
उधर, सेना ने की तरफ से बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर जारी है. कोई और शव बरामद नहीं हुआ है. बेस कैंपों से आगे श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगाई गई है. बता दें कि शुक्रवार शाम को अमरनाधा यात्रा के दौरान बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. कई कैंप पानी के तेज बहाव में बह गए थे. इस घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग अभी भी लापता चल रहे हैं जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।