कश्मीर घाटी में आम लोगों के ऊपर बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। शाह आज 1 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 निरस्त करने के बाद अमित शाह का ये जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है।
हाल ही में आम लोगों और प्रवासी मजदूरों पर आतंकवादियों के हमलों के चलते ये दौरा और भी महत्त्वपूर्ण हो जाता है। श्रीनगर पहुंचने के बाद शाह LG मनोज सिन्हा के साथ राजभवन जाएंगे जहां वे RAW, IB, और 12 बड़े सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यूनिफाइड कमांड मीट में शाह RAW के चीफ सामंत कुमार गोयल, IB के प्रमुख अरविंद कुमार, DGP CRPF, NIA, DGP NSG, CISF, BSF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों से मिलेंगे।
घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
गृह मंत्री के दौरे को लेकर पूरे कश्मीर में IB, NIA, CRPF और सेना के अधिकारी कैम्प कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किये गए हैं। सभी अधिकारी हर एक इंटेलिजेंस इनपुट्स को मॉनिटर कर रहे हैं।
श्रीनगर में पैरामिलिट्री के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में CRPF की 10 और BSF की 15 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। CRPF की एक टीम डल झील और झेलम नदी में पेट्रोलिंग कर रही है। इसके साथ ही ड्रोन और खुफिया कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है।