Follow Us:

महंगाई का एक और झटका, 50 रुपये बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. क्योंकि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है….

डेस्क |

देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. क्योंकि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि गैस कंपनियों ने बुधवार को रसोई गैसे के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं. इसके साथ-साथ 5 किलोग्राम वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. छोटे घरेलू सिलेंडर में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये बढ़ोतरी के साथ ही अब राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस लिलेंडर के दाम 1053 हो गये हैं. इससे पहले इसकी कीमत 1003 रुपये थी. हालांकि एक तरफ जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी का सीधा-साधी असर गरीब और आम तबके के लोगों पर पड़ेगा. ऐसे में गृहणियों की रसोई का बजट अब और बिगढ़ने वाला है.