Follow Us:

J&K: सेना के काफिले पर हमला, 3 जवान घायल,1 आतंकी ढेर

समाचार फर्स्ट |

जम्मू- कश्मीर के काजीगुंड में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया। फायरिंग में 3 जवान घायल हो गए हैं। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

हमला कर भाग रहे आतंकियों को सेना के जवानों ने पीछा कर मुठभेड़ में उलझा लिया है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग लगातार जारी है। मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया है। लश्कर-ए-तैयबा ने सेना पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है।

बता दें कि रविवार को भी आतंकियों ने हंदवाड़ा में भी पुलिस स्टेशन पर हमला किया, लेकिन इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। आतंकियों ने हंदवाड़ा के साथ सटे करालगुंड में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका, जो थाने की बाहरी दीवार के साथ टकराकर फट गया। हमले के फौरन बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था।