अगर आप अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो कुछ समय का इंतजार कर लें क्योंकि ये बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ी लॉन्च करने वाली है. आज हम आपके लिए जाने वाली सीएनजी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है.
टोयोटा भारतीय बाजार में जल्द ही फेसलिफ्टेड Glanza का CNG वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसे 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. यह पेट्रोल मॉडल में 88.5 bhp जनरेट करता है और बाई-फ्यूल CNG वर्जन 76.4 bhp जनरेट करता है इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से रहा करते आ रही है. अगर आप मारुति की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कुछ समय के लिए रुक सकते है. आपको बता दे मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी का पहला नेक्सा मॉडल होगा जिसे सीएनजी वर्जन में पेश किया जाएगा. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. ये कार 25 किमी/किलोग्राम से अधिक का माइलेज दे सकती है.