इंडिया

हिमाचल से बाहर जाने का प्लान कैंसिल करें, आज ‘भारत बंद’ है…

डेस्क।।

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लामबंद किसान संगठनों ने आज भारत बंद किया है. भारत बंद का व्यापक असर देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दे रहा है. खास तौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बंद का असर काफी ज्यादा है. वहीं, दक्षिण के राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी किसानों ने हाईवे जाम कर रखा है. इसके अलावा बिहार में भी गाधी सेतु पर किसान डंटे हुए हैं. खास तौर पर अगर बात हिमाचल प्रदेश की करें तो प्रदेश के भीतर हालात सामान्य हैं. लेकिन, जो नागरिक प्रदेश से बाहर यात्रा करने की सोच रहे हैं या निकले हुए हैं, वो सावधान रहें. क्योंकि, पंजाब से ही जाम और बंद उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर हालात काफी खराब हैं. दिल्ली के बाहरी इलाकों नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद सरीखे इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है. रोजाना दफ्तर या दूसरे राज्यों की ओर जाने वाले लोगों लंबे जाम में फंसे हुए हैं. वहीं, इस तमाम परेशानियों पर किसानों संगठनों ने इस दफे कड़ा रुख इख्तियार किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने परेशानियों पर कहा है कि संगठन ने पहले ही “भारत बंद” की कॉल दी थी. लिहाजा, लोगों को इस बात का ख्याल रखना था.

वहीं, बात करें किसान आंदोलन पर सरकार के रवैये की तो सरकार अभी भी उदासीन बनी हुई है. पहले जिस तरह बातों का एक चक्र चला था वो काफी अर्से से रुका पड़ा है. ऐसे में किसानों की ओर से कहना है कि उनके हालात से सरकार ने मुंह मोड़ा हुआ है. लिहाजा, उनके पास आंदोलन को और गति देने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है.

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, उनका आंदोलन सतत जारी रहेगा और आगे और भी ज्यादा प्रचंड होगा.

Samachar First

Recent Posts

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा पारदर्शी, निष्पक्ष और…

51 mins ago

मूमता में मतदाताओं को किया जागरूक

नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत…

2 hours ago

डेंगू दिवस पर सराह की झुग्गी झोपड़ी बस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य और टोंगलेंन चेरिटेबल ट्रस्ट के…

2 hours ago

मतदान कर्मी कर्तव्य निष्ठा से करें कार्य

मंडी संसदीय  निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक  आईएएस अधिकारी सुरेश नंदवर की अध्यक्षता में तहत…

2 hours ago

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

17 hours ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

17 hours ago